AIIMS Students Throw Black Ink On Health Minister J.P Nadda

Share this post on:

aiims-bhopal-jp-nadda

Today Union minister for health and family welfare JP Nadda visited AIIMS Bhopal.
Many medical students protested against lack of facilities at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bhopal threw black ink on JP Nadda.
The students claim the campus had not been developed properly in the last four years. Half of the department is not functional in AIIMS Bhopal. “When we’re protesting for the rightful demand, our voice is being quelled,” the student said.

When Mr Nadda was walking towards his car to leave the campus, the protesting students tried to talk to him and one of them then threw ink on the minister’s white kurta.

Nearly 50 medical students, who are not happy with the facilities at the campus, wanted to meet the Health Minister but were not allowed to by the administration. Explaining the reason behind throwing ink at the union minister, a medical student told We wanted JP Nadda to hear our problem, but he didn’t stop to listen to their grievances.

In Hindi

MP में एम्स पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर पर स्याही फेंकी, बदइंतजामी से नाराज थे मेडिकल स्टूडेंट्स

एम्स का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच से किसी ने स्याही फेंक दी। स्टूडेंट्स एम्स में बदइंतजामी से नाराज थे। इस दौरान मंत्री के ड्राइवर ने हड़बड़ी में गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे MBBS की दो स्टूडेंट्स घायल हो गईं। बाद में नड्डा ने कहा, “पहले जो भी हुआ हो, वो मुझे नहीं पता। लेकिन अब सारी परेशानियां हल हो जाएंगी।”

इसलिए नाराज थे स्टूडेंट्स…
– नड्डा ने शनिवार को भोपाल स्थित एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा।
– एम्स में असुविधाओं से नाराज स्टूडेंट्स ने नड्डा पर स्याही फेंकी और नारेबाजी की।
– स्टूडेंट्स एम्स में नये डायरेक्टर को अप्वाइंट करने, फैकल्टी, अन्य स्टाफ की कमी को दूर करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब की समस्याएं दूर करने की मांग कर रहे थे।
– स्टूडेंट्स का कहना था कि 2013-14 में जब से उन्होंने MBBS में एडमिशन लिया है, तब से वे प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं।
– बता दें कि यहां के प्रभारी डायरेक्टर नितिन एम. नागरकर रायपुर एम्स की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
स्टूडेंट्स के पैर पर चढ़ी गाड़ी
– स्याही फेंकने के बाद हंगामा बढ़ते देख ड्राइवर ने हड़बड़ी में गाड़ी आगे बढ़ा दी।
– इसके चलते मौके पर मौजूद MBBS की दो स्टूडेंट्स अंजलि कृष्णा और इज्या के पैर पर गाड़ी चढ़ गई। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मंत्री वहां से निकल गए।
‘जो भी मंत्री आता है, सिर्फ प्रॉमिस करके चला जाता है’
– जब नड्डा ने नाराज स्टूडेंट्स से कहा कि पहले जो भी हुआ हो, उन्हें नहीं मालूम, लेकिन अब वे सारी परेशानियों को शॉर्टआउट कर रहे हैं।
– इस पर स्टूडेंट्स ने जवाब दिया कि यहां जो भी मंत्री आता है, वो सिर्फ प्रॉमिस करके चला जाता है। जुलाई में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी एम्स आए थे। उन्होंने जो प्रॉमिस किए थे, वे पूरे नहीं हुए। लैब, इक्विपमेंट्स की कमी के चलते प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं। इस पर नड्डा ने स्टूडेंट्स को धैर्य बनाए रखने की नसीहत दी।
नड्डा के आने से पहले आनन-फानन में काम
– नड्डा के आने की जानकारी लगते ही प्रबंधन ने एक दिन में ही जर्जर सड़क को दुरुस्त कर दिया।
– वहीं 8 घंटे में गाइनेकोलॉजी डिपार्टमेंट में एक डिलीवरी वार्ड बना दिया गया।
– हालात ये हैं कि यहां पर आज तक न तो एक भी डिलीवरी हुई है और न ही पहले बैच के स्टूडेंट्स को किसी तरह की ट्रेनिंग दी गई। यह तब है जब एक नवंबर को पहला बैच निकलने वाला है।
(Hindi News Source – bhaskar.com)

Share this post on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *